- टेक्स्ट का आकार
- In English
- साइट का नक्शा
- मुख्य पृष्ठ
- समाचार / घटनाक्रम
- एमएमटीसी में स्वच्छता पखवाड़ा वृक्षारोपण गतिविधियों और स्वच्छता अभियान के साथ जारी है ।
समाचार / घटनाक्रम
एमएमटीसी में स्वच्छता पखवाड़ा वृक्षारोपण गतिविधियों और स्वच्छता अभियान के साथ जारी है ।
एमएमटीसी इस बार स्वच्छता पखवाड़ा (01 से 15 नवम्बर 2019) न सिर्फ कार्यालय में बल्कि परिसर के बाहर भी स्वच्छता गतिविधियों के साथ मना रही है । कंपनी ने अपने गोद लिए हुए विद्यालय; मालवीय नगर, नई दिल्ली के नगर निगम प्राथमिक विद्यालय में सफाई अभियान और वृक्षारोपण गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया । इस पहल के लिए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री वेद प्रकाश और निदेशक (कार्मिक) श्री राजीव रंजन सिन्हा ने अन्य अधिकारियों के साथ बुधवार को विद्यालय का दौरा किया । उन्होंने विद्यार्थियों के पीने के स्वच्छ पानी के लिए विद्यालय को एक वाटर कूलर दान में दिया ।
वृक्षारोपण गतिविधि मालवीय नगर में अवस्थित एमएमटीसी आवासीय कालोनी में भी की गई । गीला कचरा को खाद में रूपांतरित करने के लिए एक खाद गड्ढा का निर्माण भी किया गया, जिसका उपयोग कालोनी के उद्यानों में किया जाएगा, जो कि वातावरण संरक्षण में स्वय निरंतर चक्र का निर्माण करेगा ।
Publish Date: 07-11-2019