आईएसटी :17:37:25
- टेक्स्ट का आकार
- In English
- साइट का नक्शा
- मुख्य पृष्ठ
- समाचार / घटनाक्रम
- 2018-19 के दौरान एमएमटीसी का रिकॉर्ड कारोबार
समाचार / घटनाक्रम
2018-19 के दौरान एमएमटीसी का रिकॉर्ड कारोबार
वर्ष 2018-19 के दौरान परिचालन से राजस्व 76% बढ़कर 28979 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वर्ष के दौरान 16451 करोड़ रुपये था। 2018-19 के दौरान परिचालन से सकल लाभ पिछले वर्ष के 333 करोड़ रुपये से 42% बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया है। स्टैंडअलोन आधार पर पिछले वर्ष के दौरान कर पश्चा त लाभ 48.84 करोड़ रूपये से 67% बढ़कर 81.43 करोड़ रूपये हो गया है। कंपनी ने पिछले साल के 37.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 108.72 करोड़ रुपये का कर पश्चा त समेकित लाभ अर्जित किया है। एमएमटीसी ने वर्ष 2018-19 के लिए प्रदत्तम इक्विटी शेयरों की पूंजी पर @ 30% लाभांश की अनुशंसा की है।
Publish Date: 22-07-2019