आईएसटी :12:48:40

प्रिंट   Download as PDF

 

व्‍यापार के अलावा हमारे दायित्‍व

 

एमएमटीसी जिस क्षेत्र में अपने व्‍यापारिक कार्यकलाप निष्‍पादित करती है उस क्षेत्र के लोगों के कल्‍याण के लिए योगदान करना उसके लिए स्‍वभाविक है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित  ''मिलेनियम विकास लक्ष्‍यों'' के अंतर्गत एमएमटीसी के कार्यकलापों में भूखमरी व गरीबी उन्‍मूलन, सभी के लिए बुनियादी शिक्षा, लैंगिक समानता को प्रोन्‍न्‍त करना, महिला सशक्तिकरण तथा विकास हेतु विश्‍व सहभागिता विकसित करना पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करना निहित है।


एमएमटीसी खानन क्षेत्र में स्‍वच्‍छ वातावरण रखने तथा वैज्ञानिक विकास को प्रोन्‍न्‍त करने के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं के राहत प्रयासों में सरकार की सहायता के लिए अनवरत एवं अथक प्रयास करती है।

 

 


कंपनी तथा इसके कार्मिक एक कारपोरेट  नागरिक के रूप में  अपने दायित्‍वों का निर्वाह कर रहे हैं और देश में संकट के समय में अपनी पूरी भूमिका निभाते रहे हैं।


आगंतुक संख्या : 0049021183
अंतिम नवीनीकरण 11-12-2024