- टेक्स्ट का आकार
- In English
- साइट का नक्शा
- मुख्य पृष्ठ
- संयुक्त उद्यम/सहायक कंपनियाँ
- संयुक्त उपक्रम
- एम.एम.टी.सी. पी.ए.एम.पी. इंडिया प्रा. लिमिटेड
एमएमटीसी पी ए एम पी इंडिया प्रा. लिमिटेड (वेबसाइट देखने के लिए क्लिक करें)
एमएमटीसी-पैम्प इंडिया प्राइवेट लि. – एमएमटीसी लिमिटेड, भारत सरकार के एक उपक्रम तथा पैम्प एसए स्विजरलैंड की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। जेवी – एमपीआईपीएल को जनवरी 2008 में कमीशन किया गया था। इसमें बहुमूल्य धातु की प्रोसेसिंग के लिए विश्व की अत्यंत विकसित सुविधा का इस्तेमाल होता है। यह जेवी भारत का सबसे पहला तथा एकमात्र एलबीएमए गुड डिलीवरी रिफाइनरी है जिसे गोल्ड तथा सिल्वर के लिए एक्रीडिशन प्राप्त हुआ है। एमएमटीसी पैम्प इंडिया उत्पाद श्रेष्ठता, ग्राहक सेवा, पर्यावरण प्रबंधन तथा सुरक्षा के नए ग्लोबल मानक स्थापित कर रहा है।
एमएमटीसी-पैम्प इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रोज का मेव इंडस्ट्रीयल एस्टेट, तहसील नूह, जिला मेवात, हरियाणा में 10 एकड़ भूमि पर स्थापित किया गया है, जो दक्षिण दिल्ली से 40 किलो मीटर की दूरी पर है। यह प्लांट गोल्ड रिफाइनिंग तथा मेडालियन निर्माण का ‘स्टेट ऑफ आर्ट’ प्लांट है।
एमकेएस होल्डिंग बीवी, जो पैम्प एसए (स्विजरलैंड) से संबद्ध है, की 72.65 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, एमएमटीसी लिमिटेड (इंडिया) की 26 प्रतिशत तथा एमएमटीसी एम्प्लाइज एंटिटि की 1.35 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
जेवी एमएमटीसी – एमपीआईपीएल की संरचना
प्रोजेक्ट की कुल लागत : रूपए 224 करोड़
कमर्शियल परिचालन शुरू हुआ : अप्रैल 2012
परिचालन क्षमता : रिफाइनिंग:200 टी गोल्ड पीए, 1200 एमटी सिल्वर पीए
मिंटिंग : 2 मिलियन नग प्रतिदिन
उत्पाद एवं सेवाएं :
मिंटेड इनगोट्स, कॉस्ट बार्स, गोल्ड शुद्धता जांच, रिफाइनरी, सोने व चांदी के मेडालियंस का निर्माण ।
कंपनी वर्तमान में 7 बार्स की मानक रेंज का निर्माण करती है।
कॉस्ट 1000 ग्राम
मिंटिड : 100 ग्रा., 50 ग्रा., 20 ग्रा., 10 ग्रा., 5 ग्रा., 2.5 ग्रा.
कंपनी चांदी की बार्स का भी निर्माण करती है : 30 किलो ग्राम तथा 1 किलोग्राम (999 शुद्धता) ।
बाहरी संस्थाओं के लिए कस्टमाइज्ड बार्स, मेडालियंस तथा ब्लैंक्स का भी निर्माण किया जाता है। इन-हाऊस डिजाइन स्टूडियो तथा डाइ-मेकिंग की सुविधा है, असेइंग लैबोरेटरी अत्यंत आधुनिक है जिसका संचालन स्विजरलैंड की पैम्प रिफाइनरी में प्रशिक्षित टेक्नीशियन करते हैं।
एमएमटीसी-पैम्प रिफाइनरी माइन डोर (प्रिडोमिनेंटली गोल्ड तथा सिल्वर) तथा ज्वेलरी निर्माताओं के स्क्रैप का ट्रीट करती है। गोल्ड रिफाइनिंग पद्धति इलेक्ट्रोलाइसिस पर आधारित है।