- टेक्स्ट का आकार
- In English
- साइट का नक्शा
- मुख्य पृष्ठ
- व्यापार
- खनिज
खनिज प्रभाग
खनिज प्रभाग एमएमटीसी लिमिटेड पिछले चार दशकों से अग्रणी खनिज निर्यातक बना हुआ है। एमएमटीसी को खनिज व्यापार में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कैपेक्सिल (कैपेक्सिल एवं एलाइड प्रोडक्टस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल) द्वारा लगातार 26 वार राष्ट्र का सर्वोच्च अवार्ड देकर मान्यता दी है। एमएमटीसी अपने वर्तमान ग्राहकों को बनाए रखकर उत्पादों की रेंज बढ़ाकर अपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं में वृद्धि करके तथा अपनी व्यापारिक प्रतिबद्धताओं को पूरी सजगता तथा प्रमुखता के साथ निभाते हुए और साथ साथ ही अपनी सेवाओं और उत्पादों में सुधार लाकर विश्व व्यापार की प्रतिस्पर्धाओं का सामना करने में सक्षम रही है।
एमएमटीसी की विलक्षण स्थिति
एमएमटीसी चार दशकों से खनिजों के निर्यात के प्रारंभिक प्रयास में उत्कृष्टता के वैश्विक मानदण्डों को पुन: परिभाषित करते हुए विश्व भर के सभी ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने में सफल रही है। एमएमटीसी ने देश के खनिज सम्पन्न राज्यों के दूर-दराज में फैले क्षेत्रों से थोक में संचालन करके सराहनीय कार्य करने के साथ-साथ भारत की मुख्य बंदरगाहों से खनिजों का निर्यात करके आधारभूत सुविधाओं के विशाल नेटवर्क का उपयोग भी किया है।
एमएमटीसी द्वारा उत्कृष्टता के लिए किए गए प्रयासों में जापान, साउथ कोरिया तथा चीन की परंपरागत मार्किट पर अधिक ध्यान देना है। भारत के बड़े विदेशी उद्यम के रूप में एमएमटीसी खनिज एवं अयस्क के विश्व व्यापार में भारत की भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
विश्व व्यापार में अपने निरंतर तथा स्थाई प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण ग्राहकों, एसोशिएट्स एवं हिस्सेदारों के अभारी हैं जिन्होंने इस यात्रा में सहयोग किया।
व्यापार की मदें
आयरन ओर फाइन्स, क्रोम ओर, क्रोम कंसन्ट्रेट, मैगनीज ओर तथा बेंटोनाइट, बेंटोनाइट पावर, बॉक्साइट, फेल्ड्सपर, क्वार्ट्ज, सैंडस्टोन, ग्रेनाइट, माइका जैसे बड़े एवं छोटे खनिजों की अन्य मदें।
लॉजिस्टिक सपार्ट
सभी लोडिंग पोर्ट्स पर एमएमटीसी शिपमैंट के लिए जहाज में कार्गो की प्राप्ति, स्टेकिंग, गुणवत्ता नियंत्रण तथा इसकी डिलीवरी सुनिश्चित करती है। पूरी व्यवस्था इस बात की गारंटी देती है कि खनिज व अयस्कों की पूरे वर्ष लगातार डिलीवरी जारी रहे। सभी पोर्ट्स पर आयरन ओर लोडिंग की मेकेनिकल लोडिंग सुविधाएं हैं।
निर्यात का गंतव्य स्थान
एमएमटीसी जापान, साउथ कोरिया, चीन इत्यादि को आयरन ओर/क्रोम ओर/क्रोम कंसन्ट्रेट/मेंगनीज ओर का निर्यात करती है। निर्यात लंबी अवधि की व्यवस्था तथा स्पॉट कांट्रेक्ट्स के आधार पर किया जाता है।
खनिज निर्यात में अग्रणी
एमएमटीसी को खनिज व्यापार के लिए कैपेक्सिल (केमिकल्स एंड अलाइड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल) द्वारा खनिज निर्यात का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार निरंतर 26 वीं बार प्रदान किया गया है।
बिक्री का तरीका
एफओबी आधार पर थोक/कंटेनर्स में